Ankita Lokhande Vicky Jain का Pre Wedding Celebration पर जबरदस्त DANCE VIRAL | Boldsky

2021-12-01 233

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के लिए दिसंबर का महीना खुशियों की सौगात लेकर आया है. इस महीने में अंकिता अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी करके अपनी एक नई जिंदगी का आगाज करने वाली हैं, तो वहीं दूसरी ओर दिसंबर अंकिता का बर्थ मंथ भी है, यानी इसी महीने में उनका जन्मदिन भी है. ऐसे में अंकिता ने दिसबंर के महीने की शुरुआत जश्न मनाते हुए की है. अंकिता-विक्की का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने करीबी दोस्तों के साथ प्री-वेडिंग सेलेब्रिशन किया है. सेलिब्रेशन के कई सारे वीडियो अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं. वीडियो में अंकिता विक्की जैन संग धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रही हैं औऱ अपने प्री वेडिंग फंक्शन को दिल खोलकर एन्जॉय कर रही हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अंकिता लोखंडे गोल्डन लेस वाली शिमरी साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. अंकिता ने अपने साड़ी लुक को चोकर नेकपीस और ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. लाइट ग्लॉसी मेकअप में अंकिता का खूबसूरत और दिलकश लुक देखते ही बनता है.

The month of December has brought a gift of happiness for TV actress Ankita Lokhande. In this month, Ankita is going to start a new life by marrying her long time boyfriend Vicky Jain, while on the other hand, December is also Ankita's birth month, that is, her birthday is also in this month. In such a situation, Ankita has started the month of December by celebrating. Ankita Lokhande and Vicky Jain have done a pre-wedding celebration with their close friends. Ankita has shared many videos of celebrations on her Insta story. In the video, Ankita is seen doing a bang dance with Vicky Jain and is enjoying her pre wedding function openly. pre-wedding celebration, Ankita Lokhande is seen wearing a shimmery sari with golden lace. Ankita completed her sari look with a choker neckpiece and ear rings. Ankita's beautiful and ravishing look in light glossy makeup is made on sight.

#AnkitaLokhandeVickyJainPreWeddingCelebration